मुख्यमंत्री शिक्षक आवास व प्रहरी आवास योजना राजस्थान आवासन मंडल जयपुर के द्वारा मांगे जा रहे है आवेदन,रियायती दरों पर फ्लैट आंवटन शिक्षकों व पुलिस को ।। Applications are being sought by the Chief Minister Teacher Housing and Sentinel Housing Scheme Rajasthan Housing Board, Jaipur, allotment of flat at a discounted rate to teachers and police
II Studywithrsm II
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई शिक्षक आवास योजना व प्रहरी आवास योजना के बारे में जानेंगे।
जिसमें कौन आवेदन के लिए पात्र है?
क्या -2 कागजात की आवश्यकता है?
कैसे आवेदन करना होगा?
जिसमें कौन आवेदन के लिए पात्र है?
राज्य सरकार राजस्थान आवासन मंडल द्वारा 288 फ्लैट शिक्षकों को आंवटन किये जायेंगे, जिसके आवेदन 20.12.2019 से आनलाईन आवेदन शुरू किये गये है।
अंतिम तिथि- 20.01.2019
केवल कार्यरत सरकारी शिक्षक ही आवेदन कर सकता है।
स्वयं या पत्नी या आश्रित के नाम पहले से कोई भुखंड आंवटन नहीं हुआ हो।