Live Counseling of Principal DPC year 2020-21 on 24-27 August 2021 in The Office of the Directorate,Secondary Education,Rajasthan Bikaner
कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर : क्रमांक शिविरा / माध्य / संस्था/बी-2/45002 / डीपीसी 20 21 / पदस्थापन / 2010 दि-22/08/21
अत्यावश्यक
-: संशोधित सूचना :
इस कार्यालय की समसंख्यक सूचना दिनांक 17.08.2021 द्वारा विभागीय पदोन्नति समिति द्वारा प्रधानाचार्य उमावि एवं समकक्ष पदों की वर्ष 2020-21 की रिक्तियों के विरुद्ध चयनित आशार्थियों के पदस्थापन का काउंसिलिंग शेड्यूल जारी किया गया था लेकिन राज्य सरकार द्वारा दिनांक 23.08.2021 को राजकीय शौक एवं राजकीय अवकाश घोषित किया है। अतः प्रधानाचार्य उमावि एवं समकक्ष पद पर पदस्थापन हेतु दिनांक:- 24.08.2021 से 27.08.2021 तक परामर्श कैम्प काउन्सलिंग) शिविरा भवन, शिक्षा निदेशालय परिसर बीकानेर में निम्नानुसार आयोज्य रहेगा।