।। Studywithrsm ll
निःशुल्क पाठ्य पुस्तक डिमांड 2020-21 के लिए शाला दर्पन पोर्टल पर स्कूल व नोडल डिमांड को दिनांक 18.01.2020 तक लॉक किये जाने की सुनिश्चता करवाए।*
*नियत समय सीमा में लॉक नही किये जाने की स्तिथि में सम्बन्धित स्कूल-नोडल की मांग शून्य मानते हुए जिले की डिमांड जनरेट कर दी जावेगी ऐसी परिस्थिति में पाठ्य पुस्तकों की कमी या आधिक्य होने के लिए सम्बन्धित संस्था प्रधान/नोडल प्रभारी की जिम्मेदारी तय की जावेगी।*
ये भी पढ़े -गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार आनलाईन ऐसे करे।
*पोर्टल पर निम्न प्रक्रिया अपनाते हुए ऑटो डिमांड लॉक की जानी है।*
1. निशुल्क पाठ्य पुस्तक विद्यालय स्टोंक रजिस्टर से “प्रारम्भिक स्टोक”, “वितरित स्टोक” व “अन्तिम शेष” का मिलान/सत्यापन पोर्टल पर “School Stock Entry” से कर “School Demand(2020-21)” लॉक किया जाना है , अन्यथा गलत मांग जनरेट की स्थिती में संबंधित संस्था प्रधान जिम्मेदार होंगे
2. सत्र 2020-21 के लिए विद्यालय मांग लॉक करने से पूर्व विद्यालय में संचालित कक्षा व अध्ययनरत विद्यार्थियों के अनुसार पोर्टल पर पुस्तकों का चयन “School Text Book Profile” में सावधानी पूर्वक करें, संचालित पुस्तक का चयन नहीं किये जाने के स्थिती में मांग जनरेट नहीं होगी।
3. नये सत्र की डिमांड जनरेट करने से पहले कक्षा 6 से 10 तक विद्यार्थी वार तृतीय भाषा की मैपिंग प्रपत्र 7ए में किया जाना है अन्यथा संचालित तृतीय भाषा का नामांकन कक्षा के कुल नामांकन के अनुरूप प्रदशिर्त नहीं होगा।
4. कक्षा 11 से 12 के में अध्ययनरत विद्यार्थी वार वैकल्पिक विषय की मैपिंग प्रपत्र 7 में किया जाना है अन्यथा संचालित वैकल्पिक विषय का नामांकन कक्षा के कुल नामांकन के अनुरूप प्रदशिर्त नहीं होगा।
5. कक्षा 1 से 8 के समस्त विद्यार्थियों एवं कक्षा 9 से 12 के समस्त छात्राओं, अनुसूचित जाति एवं जन जाति के समस्त छात्र एवं वे छात्र जिनके माता-पिता आयकर दाता नहीं है(विद्यार्थी के माता पिता आयकर दाता होने की स्थिती में प्रविष्ट प्रपत्र-9 में करें), को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवायी जानी है।
6. शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए निशुल्क पाठ्य पुस्तक की मांग के आकलन का आधार शैक्षिक सत्र 2019-20 की पंजीकृत विद्यार्थी संख्या होगी इसमे 10 प्रतिशत अतिरिक्त जोड़कर मांग जनरेट होगी।
7. कक्षा 1 से 3 तक सभी विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत नई निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें दी जाएंगी।
8. कक्षा 4 से 12 तक वे पुस्तके जो वर्तमान सत्र में संचालित है तथा आगामी सत्र में भी संचालित होगी की कुल मांग में से वर्तमान सत्र में विद्यार्थियों को वितरित कुल पुस्तकों की 50 प्रतिशत पुस्तकें वापस प्राप्त की जा कर आगामी सत्र में वितरण की जानी है।
CLASS 1 TO 12 LIST OF BOOK
9. कक्षा 1 से 12 तक वे पुस्तके जो वर्तमान सत्र में संचालित है तथा आगामी सत्र में भी संचालित होगी का अवितरित नयी पुस्तको का स्टॉक कुल मांग में से कम किया जाकर मांग जनरेट होगी।
शालादर्पन प्रकोष्ठ, जयपुर।
*निःशुल्क पाठ्य पुस्तक डिमांड मोडयूएल सम्बन्धी समस्या व समाधान-*
*FAQ1-निःशुल्क पाठ्य पुस्तक डिमांड में नामंकन गलत प्रदर्शित होने की स्थिति में -*
_ans-1.कक्षा 6 से 10 तक विद्यार्थी वार तृतीय भाषा की मैपिंग प्रपत्र 7ए में किया जाना है अन्यथा संचालित तृतीय भाषा का नामांकन कक्षा के कुल नामांकन के अनुरूप प्रदशिर्त नहीं होगा।_
_2. कक्षा 11 से 12 के में अध्ययनरत विद्यार्थी वार वैकल्पिक विषय की मैपिंग प्रपत्र 7 में किया जाना है अन्यथा संचालित वैकल्पिक विषय का नामांकन कक्षा के कुल नामांकन के अनुरूप प्रदशिर्त नहीं होगा।_
_3. कक्षा 1 से 8 के समस्त विद्यार्थियों एवं कक्षा 9 से 12 के समस्त छात्राओं, अनुसूचित जाति एवं जन जाति के समस्त छात्र एवं वे छात्र जिनके माता-पिता आयकर दाता नहीं है(विद्यार्थी के माता पिता आयकर दाता होने की स्थिती में प्रविष्ट प्रपत्र-9 में करें), को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवायी जानी है।_
*FAQ-2 निःशुल्क पाठ्य डिमांड में पूरी पुस्तकें प्रदर्शित नही हो रही है?*
_ans- सत्र 2020-21 की निःशुल्क पाठ्य पुस्तक सूची अनुसार पोर्टल पर पुस्तकों का चयन “School Text Book Profile” में सावधानी पूर्वक करें।*_
*FAQ-3 स्टॉक प्रविष्ट गलत प्रदर्शित हो रही है?*
_ans- School Stock Entry मोडयूएल में स्टॉक रजिस्टर के अनुसार से प्राप्ति, गत सत्र का स्टॉक, वितरण स्टॉक की संख्यात्मक प्रविष्ट करे।_
*FAQ-4 निःशुल्क पाठ्य पुस्तक मोडयूएल में ऑनलाइन विद्यार्थी वार वितरण नही किया गया?*
_ans- School Stock Entry मोडयूएल में वितरण रजिस्टर के अनुसार से वितरण स्टॉक की संख्यात्मक प्रविष्ट कक्षा व पुस्तक वार करे।_
*FAQ-5 निःशुल्क पाठ्य पुस्तक डिमांड लॉक हो गई अनलॉक कैसे करे?*
_ans- जब तक नोडल दवरा समेकित मांग लॉक नही की गई है स्कूल लॉगिन से जिस बटन से लॉक किया गया उसे पुनः अनलॉक किया जा सकता है।_