*शिक्षक मंच: भाग 15* 👨🏫👩🏫
*दिनांक:* 9 December
*समय:* शाम 5:30 से 6:30 बजे
*Youtube लिंक:*
bit.ly/shikshakmanch16
Topic: *RKSMBK के अगले असेसमेंट एवं एप्प के बारे में चर्चा!*
वेबिनार की चर्चा में अवश्य जुड़ें!
*यह सूचना और कही उपलब्ध नहीं है।* ❌
YouTube (https://youtu.be/ovJ6JSjRiNk)
शिक्षक मंच: ऑनलाइन वेबिनार सीरीज – 15 | MEGA PTM व शिक्षण में संगीत का उपयोग!
Join live with below link
2 Join on YouTube click here For live
Zoom लिंक:
(शिक्षक एवं HM इससे जुड़ें) Youtube Live लिंक:
Join from a PC, Mac, iPad, iPhone or Android device:
Click Here to Join :-
Meeting ID 926 5665 2911
Passcode:. 3127529178
*RK-SMBK – पंचायत स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण*
*1005/10257*(केवल 10%) पंचायतों ने प्रशिक्षण आयोजित किया है।
सभी प्रशिक्षित पीईईओ-यूसीईईओ-केआरपी को 23 जुलाई से पहले अपनी पंचायत में *100%* कक्षा 1-8 के शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित करना है तथा प्रशिक्षण में भाग लेने वाले शिक्षकों की उपस्थिति मय हस्ताक्षर स्वयं संधारित कर *संबलन अधिकारी* को विद्यालय विजिट पर प्रस्तुत करेंगे।
पंचायत स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण पीपीटी के लिए लिंक: Click here
PEEO ट्रैकर के लिए लिंक: Click here
प्रशिक्षण आयोजित करने के बाद पीईईओ फीडबैक फॉर्म भरें।
How to fill google form? :-
पीईईओ स्तरीय प्रशिक्षण के फीडबैक फॉर्म कैसे भरे, शिक्षकों, पीईईओ / KRP को भरना होगा
राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम”
पंचायत स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के FEEDBACK
केवल संभागी / शिक्षकों हेतू
Link-: Click here
Feedback link for teachers :- Click here
PEED/KRP हेतु
Feedback Rink for PEEO / K.R.P –Click here
🎙️ *सभी वंचित PEEO/UCEEO को अनिवार्यतः प्रशिक्षण लेना है।*
Teacher Training for RAJASTHAN KE SHIKSHA ME BADHATE KADAM Program – *सभी वंचित PEEO/UCEEO को सीबीईओ कार्यालय पर*
Hosted by RSCERT, Udaipur and Director, Secondary Education Bikaner
सभी CDEO प्रशिक्षण सत्र की उपस्थिति सूचना को आरएससीईआरटी उदयपुर और निदेशालय बीकानेर के साथ साझा करें।
https://rajasthan-gov.webex.com/rajasthan-gov/j.php?MTID=m1a37c4c2ff7de87cefa493db17aeaad2
Tuesday, Jul 19, 2022 11:00 am | 2 hours | (UTC+05:30) Chennai, Kolkata, Mumbai, New Delhi
Meeting number: 2516 142 4512
Password: edu123
Join by video system
Dial [email protected]
You can also dial 210.4.202.4 and enter your meeting number.
Join by phone
+91-22-6480-0114 India Toll (Mumbai)
+91-11-6480-0114 India Toll (Delhi)
Access code: 251 614 24512
🟢*राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम* 🔴
*पीईईओ/यूसीईईओ – केआरपी प्रशिक्षण*-
*14 जुलाई 2022*
संभाग: *भरतपुर और चुरू संभाग*
जिले: *भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, चुरू,झुंझुनूं, सीकर*
🎙️ सभी PEEO/UCEEO और एक शिक्षक को KRP के रूप में अनिवार्यतः प्रशिक्षण लेना है।
🎯 Training Link:
🗓️ दिनांक: 14 जुलाई, 2022
🕐 समय: सुबह 11.00 बजे से 12.30 बजे तक
*जयपुर और कोटा संभाग*
🟢*राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम* 🔴
*पीईईओ/यूसीईईओ – केआरपी प्रशिक्षण*-
*14 जुलाई 2022*
*संभाग: जयपुर और कोटा*
जिले:अलवर,दौसा, जयपुर, बारां, बूँदी, झालावाड़,कोटा *
🎙️ सभी PEEO/UCEEO और एक शिक्षक को KRP के रूप में अनिवार्यतः प्रशिक्षण लेना है।
🎯 Training Link:
🗓️ दिनांक: 14 जुलाई, 2022
🕐 समय: सुबह 8.30 बजे से 10.00 बजे तक
माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा 2022 के बिन्दु संख्या 6 (m) में कौविड काल के दौरान अध्ययन में हुई क्षति की भरपाई के लिए स्कूली विद्याथियो के लिए ब्रिज कार्यक्रम की घोषणा के क्रम में उनके द्वारा तद् अनुरूप कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों के रेमेडिएशन हेतु आरम्भ किया जाने वाले कार्यक्रम “राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम का वर्चुअल लॉच एवं फील्ड ओरियन्टेशन कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा दिनांक 11 जुलाई 2022 (सोमवार) को किया जाएगा। इस कार्यक्रम में माननीय शिक्षा मंत्री महोदय, माननीय शिक्षा राज्य मंत्री महोदया मुख्य सचिव महादया, अतिरिक्त मुख्य सचिव (शिक्षा) महोदय भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का समय 11:00 AM से 1.00 PM रहेगा तथा यह दो चरणों में संचालित होगा Join
इस कार्यक्रम में निम्नांकित का वीसी द्वारा भाग लिया जाना है
जिला स्तर पर DolT के वीसी केंद्र में
● समस्त जिला कलक्टर (कार्यक्रम के प्रथम चरण में उपस्थित रहेंगे)
● समस्त संभागीय संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा
० समस्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा ●
समस्त जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय)- माध्यमिक / प्रारम्भिक शिक्षा
ब्लॉक स्तर पर DoIT के वीसी केंद्र में –
● मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी,
● अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारीगण, पंचायत मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र पर स्थित वीसी केंद्र
o आर.पी. आदि ।
● समस्त पीईईओ एवं
● परिक्षेत्र के सभी विद्यालयों के संस्था प्रधान – विद्यालयों में यूट्यूब लाइव प्रसारण / आई.सी.टी. लैब / स्मार्ट टी.वी इत्यादि द्वारा
● सभी शिक्षकगण यूट्यूब लाइव के लिंक से जुड़ेगें।
● शिक्षक यह भी सुनिश्चित करेगें कि लिंक प्राप्त होते ही सभी स्माइल ग्रुप्स में भी साझा करेगे ।
● जिन विद्यालयों में आई.सी.टी. लैब है, वहां पर लैब के माध्यम से शिक्षकगण तथा विद्यार्थी यूट्यूब लाइव के
लिंक से जुड़ेगें।
● कार्यक्रम का सीधा प्रसारण निम्नलिखित माध्यम से उपलब्ध रहेगा
1. जिला व ब्लॉक मुख्यालयों पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग सेटअप के माध्यम से ।
2. ग्राम पंचायत स्तर राजीव गांधी सेवा केंद्र व मित्र प्लस मशीन।
3. यू-ट्यूब चेनल
4. Facebook
5. Webcast
● समस्त पीईईओ / संस्था प्रधान उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा जिन माध्यमों से इसका प्रसारण विद्यालयों में किया जाना है, उनकी जांच एवं इंटरनेट कनेक्टिविटी की जाय दिनांक 09072022 से पूर्व कर लें ताकि प्रसारण के समय रूकावट नहीं हो
● प्रत्येक संभागीय संयुक्त निदेशक महोदय, “राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम” के वर्चुअल लॉच कार्यक्रम में
जिला स्तर, ब्लॉक स्तर अधिकारियो, पंचायत मुख्यालय एवं विद्यालय में पीईईओं, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की भागीदारी के 10 छायाचित्र umidit.edu.gmail Com ई-मेल पर दोपहर 300 बजे तक उपलब्ध करवाएगें। राजस्थान में “राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम” कार्यक्रम का वर्चुअल लॉस एवं फील्ड ओरियन्टेशन
कार्यक्रम के इस प्रसारण के लिक शत-प्रतिशत विद्यार्थियों एवं अध्यापकों तक पहुच सुनिश्चित करते हुए लिक को समस्त विद्यालयों, अध्यापकों एवं विद्यार्थियों में साझा कर कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के लिए विद्यालयों में आवश्यक व्यवस्थाएं करावें।
उक्त कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देंवें ।
🟦 Facebook:
उपयुक्त लिंक कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व सक्रिय हो जाएगा ।
सभी अधिकारी/कार्मिक आयोजन में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें।
RSCERT Udaipur द्वारा शैक्षिक प्रौद्योगिकी प्रभाग, अजमेर
विद्यालय प्रसारण कार्यक्रम
दिनांक :- 07 जुलाई 2022 गुरुवार समय:- मध्यान्ह 12:35 बजे से 12:55 बजे तक –
वार्ता का विषय:- “विद्यार्थी जीवन में खेलो का महत्व” वार्ताकार – महेश बाबू शर्मा
Join live Radio prasaran From Here –
Click here To Join
Download App Link Here – Link1
Link2
राज्य के विद्यार्थियों हेतु जुलाई 2022 से *PM-eVIDYA* के 4 शैक्षिक चैनल्स प्रारंभ किये जाने प्रस्तावित है –
यह 4 चैनल्स क्रमशः कक्षा 1 से 5 , कक्षा 6 से 8 ,कक्षा 9 व 10 तथा कक्षा 11 व 12 के लिए पाठ्यक्रम आधारित शैक्षिक सामग्री के प्रसारण हेतु समर्पित होंगे |
इन चैनल्स पर प्रसारण हेतु राज्य के होनहार ऊर्जावान व तकनीकी रूप से दक्ष शिक्षकों /संस्थाओ द्वारा निर्मित गुणवत्तापूर्ण पाठ्यक्रम आधारित शैक्षिक वीडियो के सैंपल गूगल फॉर्म के माध्यम से आमंत्रित किये जाते है | अतः जो शिक्षक साथी या संस्थाए *PM-eVIDYA* चैनल्स पर शैक्षिक वीडियो प्रसारण में अपना योगदान देना चाहते है, वे संलग्न गूगल फॉर्म के माध्यम से फॉर्म में प्रदत्त निर्देशानुसार समस्त आवश्यक जानकारी प्रदान करते हुए 2-3 मिनट का सैंपल वीडियो mp4 फॉर्मेट में ड्राइव लिंक के माध्यम से ही शेयर करें|
इस फॉर्म के द्वारा प्राप्त सैंपल वीडियो के अवलोकन व मूल्यांकन के बाद चयनित शिक्षको / संस्थाओ द्वारा पाठ्यक्रम आधारित वीडियो आमंत्रित कर समीक्षा पश्चात उन्हें *PM-eVIDYA* चैनल्स के माध्यम से विद्यार्थी हित में प्रसारित किया जायेगा व परिषद् स्तर पर आगामी एपिसोड के निर्माण में स्क्रिप्ट आलेखन व रिकॉर्डिंग हेतु शिक्षको का चयन भी इन्ही वीडियो सैंपल के आधार पर ही किया जायेगा
*गूगल फॉर्म लिंक* –
*अंतिम तिथि – 10 मई 2022* *(कृपया सभी शिक्षाअधिकारी महोदय व् शिक्षकगण इस सन्देश को अधिकाधिक शैक्षिक समूहों में प्रसारित करावें |)* *आज्ञा से निदेशक राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् , उदयपुर*
विषय- समस्त माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में परीक्षा पे चर्चा 2022″ कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को देखे सुने जाने की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के संबंध में प्रसग श्रीमान निर्देशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के पत्राक शिविरा / माध्य / मास / परीक्षापेचर्या 2022/SPL-1 दिनांक 31.03.2022
उपरोक्त विषय एवं प्रासंगिक पत्र के संदर्भ में लेख है कि परीक्षा पे चर्चा 2022″ कार्यक्रम का आयोजन दिनांक- 01.04.2022 को प्रातः 11.00 बजे तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में किया जाकर माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा लगभग 1000 विद्यार्थियों से संवाद किया जाएगा।
इस कार्याक्रम का सीधा प्रसारण डीडी-नेशनल, डीडी न्यूज डीडी-इंडिया रेडियो चैनल के अलावा पीएमओ शिक्षा विभाग भारत सरकार दूरदर्शन की वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग, फेसबुक लाइ स्वयंप्रभा चैनल एवं शिक्षा विभाग भारत सरकार के यूट्यूब चैनल के किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में कक्षा 10 एवं 12 के विद्यार्थियों को छोड़कर पर्तमान में विद्यालय आ रहे विद्यार्थियों को टीवी पर प्रसारण दिखाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये टी.वी. प्रसारण हेतु डीटीएम या सैटलाइट सुविधा नहीं होने पर उन विद्यालयों में लैपटॉप / कम्प्यूटर / मोबाइल का उपयोग करते हुए समस्त विद्यार्थियों को माननीय प्रधानमंत्री महोदय का लाइव उद्बोधन दिखाने / सुनाने की व्यवस्था की जाये प्रत्येक विद्यालय पत्र के साथ सलग्न परीक्षा पे चर्चा कार्याक्रम की स्पष्ट 5 फोटो (प्रत्येक फोटो 2 MB से बढ़ी ना हो) को www.mygov.in/ppc-2022 पर अपलोड करेगे I
सीधा प्रसारण नीचे दिए गये विडियो पर क्लिक करके देखे –
निम्नप्रक्रिया से photo upload करे –
Click a group photo along with the students (Watching PPC 2022 PM Event)
(Assisted by School officers)
1. Make sure the photo clarity is good and appropriate.
2. With each entry you are allowed to upload a maximum 5 Photos with a size limit of photos not exceeding 10 MB. (2 MB size of each photo)
PART B: Data entry of Photos with MyGov
1. Click on the link https://www.mygov.in/ppc-2022
2. Click on Upload Photo section 3. Login on MyGovAuth
4. Enter the details as follows
4.1 Name (mandatory) 4.2 Email Id
4.3 Mobile Number (mandatory) 4.4 UDISE code of school
4.5 Name of School (mandatory)
4.6 School State (mandatory) 4.7 School District (mandatory)
4.8 Number of students watching the event (mandatory) 4.9 Upload Photo-Max 5 with total size not exceeding 10 MB (2 MB per image)
Important: Atleast one image is mandatory.
5. Click on submit, a popup will appear with the text “Data entered successfully”.
Note: Maximum 3 entries are allowed per UDISE code/School is permitted for data
entry in PPC 2022.
🎤‼️ Attention‼️🎤
रीडिंग कैंपेन पढ़े भारत अंतर्गत एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा वेबीनार का आयोजन दिनांक *30 मार्च 2022* को किया जा रहा है –
जिसका लिंक संलग्न है-
उपस्थिति के लिए निचे दिए गये लिंक पर Live Chat में लिखे –
लाइव chat Click Here
उक्त वेबीनार में राजकीय विद्यालय के शिक्षक, डाइट , आरएससीईआरटी फैकल्टी एवं शैक्षिक अधिकारीयों, द्वारा भाग लिया जाना है।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी साहिबान अपने परिक्षेत्र के अधिकारियों को वेबीनार में भाग लेने हेतु निर्देशित कराने का श्रम करें । विस्तृत कार्यक्रम सहित विवरण पत्र अनुसार संलग्न है।
गुणवत्ता एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद
Jaipur
29 मार्च 2022
-: वी.सी. सूचना::
अद्योहस्ताक्षरकर्ता की अध्यक्षता में दिनांक 14.03.2022 सोमवार को दोपहर 03:00 बजे से
सायं 05:00 बजे तक निम्नलिखित एजेण्डा बिन्दुओं पर विचार विमर्श / समीक्षा हेतु वी.सी. आयोजित की जा रही है।
• एजेण्डा बिन्दु
1. बोर्ड एवं नॉन बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन ।
2. अध्यापक लेवल-1 भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन ।
3. निजी विद्यालयों के मान्यता / क्रमोन्नति (सत्र 2022-23) एवं सीबीएसई बोर्ड से संबंधता (AFFILIATION)
4. सम्पर्क पोर्टल (60 दिवस से अधिक अवधि के लम्बित प्रकरणों पर चर्चा) ।
5. RTE पुनर्भरण ( भुगतान व सत्यापन) ।
6. शालासंबलन / निरीक्षण।
7. अनुकम्पा नियुक्ति के लम्बित प्रकरण ।
8. E-विद्यालय कार्यक्रम के तहत E-कक्षा विडियोज का विद्यालय तक पहुँच एवं उपयोग ।
9. मिड डे मील स्कीम के संचालन ।
10. वरिष्ठ अध्यापक / वरिष्ठ प्रबोधक / व.शा.शि.अध्यापक एवं अन्य संवर्ग की पदौन्नतियों (संयुक्त निदेशक / जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (मु.) कार्यालय स्तर)
11. अन्य बिन्दु।
इस विडीयो कॉन्फेन्सिंग में निम्नांकित अधिकारी पूर्ण तैयारी के साथ निर्धारित समय पर
जिला मुख्यालय पर स्थित NIC केन्द्र से अनिवार्य रूप से भाग लेगे। 1. समस्त संभागीय संयुक्ति निदेशक, स्कूल शिक्षा, राजस्थान ।
2. समस्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा ।
3. समस्त जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक / प्रारम्भिक ।
4. समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ।
विषय :- मेधावी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क IITs / NITs& Medical प्रवेश परीक्षा में प्रसंग : निःशुल्क आवासीय कोचिंग हेतु वांछित सूचना उपलब्ध करवाने बाबत् । The Dakshana Foundation से प्राप्त पत्र दिनांक शून्य के सम्बन्ध में ।
उपर्युक्त विषयान्तर्गत लेख है कि The Dakshana Foundation से प्राप्त प्रस्तावानुसार राजस्थान के मेधावी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क एक वर्षीय आवासीय कोचिंग सुविधा The Dakshana Foundation के पुणे (महाराष्ट्र) स्थित Residential Campus में उपलब्ध करवाने हेतु आप अपने क्षेत्राधिकार में अधीनस्थ समस्त राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 2 लाख से कम है तथा शारीरिक असक्षमता वाले विद्यार्थियों के लिए आय की अनिवार्यता नहीं है
साथ ही कक्षा 10 में विज्ञान एवं गणित विषय में औसत अंकों का GEN/GEN-EWS / OBC cut off 85%, SC cut off 70%, ST cut off 60% and PD No Cut Off प्राप्त किए है एवं वर्तमान में कक्षा 12 ( सत्र 2021-22) विज्ञान विषय में अध्ययनरत है ऐसे विद्यार्थियों का Joint Dakshana Selection Test (JDST) हेतु https:// dakshana.org/jdst पर अधिकाधिक रजिस्ट्रेशन कराने हेतु प्रोत्साहित करावें-
Applications are open for JDST 2022 (For JEE/NEET 2023)
For student studying in Class 12 Science (2021-22) from Govt./Aided schools (Except JNV Students)
Click here for official Dakshana Web