यहाँ पर हेडमास्टर भर्ती -2018 से सम्बंधित सभी प्रकार के डाटा collection एक जगह दिया जा रहा है ,जो आपको मददगार साबित हो सकता है I
अभी Latest update के रूप में principal DPC -2022-23 की Counseling रिलेटेड All Data यहाँ दिए जा रहे है –
Online Counseling Portal direct Login Click here
चोइस सलेक्शन के विभिन्न चरण
कृपया नोट करे की चाहे गए स्कूल के चयन (CHOICE SELECTION) की कोई सीमा नहीं है ! आप कितने ही स्कूल का चयन कर सकते है ! चोइस सलेक्शन गतिविधि के वक्त समय समय पर SAVE बटन के द्वारा अपने चोइस सुरक्षित करते रहे ! लाइट जाने की अवस्था में आप द्वारा सलेक्ट की हुई चोइस सर्वर कम्प्यूटर पर सुरक्षित होने का कारण से सुरक्षित रहेगी एवं जब आप दुबारा लोगिन (LOGIN) कर चोइस सलेक्शन मेनू पर आयेंगे तो अब तक की गयी चोइस आप देख पायेंगें !
Helping video below –
सर्वप्रथम आप वांछित जिले का चयन करें, इससे उस जिले के ब्लॉक डिसप्ले में हो जायेगे ! वांछित ब्लॉक का चयन करने पर उसमें उपस्थित स्कूल बाएँ साइड के बॉक्स में डिसप्ले हो जाएँगी ! बॉक्स के साइड में दर्शाए निम्न बटन को आवश्यकता अनुसार क्लिक करें !
1. SELECT : बाएँ साइड के बॉक्स में प्रदर्शित किसी भी स्कूल लाइन में क्लिक करे ! उसके बाद सेलेक्ट (SELECT) बटन पर क्लिक करे ! यह स्कूल दायें साइड के बॉक्स में दिखने लगेगा अर्ताथ आपने इस स्कूल का चयन कर लिया है !
2. SELECT ALL : यह एक से अधिक स्कूल के चयन के लिए है ! बाएँ साइड के बॉक्स में प्रदर्शित एक से अधिक स्कूल को सेलेक्ट करे ! उसके बाद सेलेक्ट आल (SELECT ALL) बटन पर क्लिक करे ! सेलेक्ट किये हुए सभी स्कूल दायें साइड के बॉक्स में दिखने लगेगें अर्ताथ आपने इन स्कूलों का चयन कर लिया है !
3. REMOVE : यह सेलेक्ट किये हुए स्कूल को हटाने के लिए है ! दायें साइड के बॉक्स में प्रदर्शित उस स्कूल को सेलेक्ट कीजिये, जिसे हटाना है ! उसके बाद रेमुव (REMOVE) बटन पर क्लिक करे ! सेलेक्ट किया हुआ स्कूल दायें साइड से हट जायेगा एवं बाएं साइड के बॉक्स में दिखने लगेगा अर्ताथ यह स्कूल सेलेक्ट किये हुए स्कूल लिस्ट से हट गया है !
4. REMOVE ALL : यह सेलेक्ट किये हुए एक से अधिक स्कूलों को हटाने के लिए है ! दायें साइड के बॉक्स में प्रदर्शित एक से अधिक स्कूलों को सेलेक्ट कीजिये, जिन्हें हटाना है ! उसके बाद रेमुव आल (REMOVE ALL) बटन पर क्लिक करे ! सेलेक्ट किये हुए स्कूल दायें साइड से हट जायेंगे एवं बाएं साइड के बॉक्स में दिखने लगेंगे अर्ताथ यह स्कूल सेलेक्ट किये हुए स्कूल लिस्ट से हट गए है !
5. UP & DOWN : यह सेलेक्ट किये हुए स्कूल को ऊपर या निचे करने के लिए है ! दायें साइड के बॉक्स में प्रदर्शित उस स्कूल को सेलेक्ट करें जिसे ऊपर अथवा निचे करना है ! उसके बाद स्कूल को ऊपर करने के लिए अप (UP) बटन अथवा निचे करने के लिए डाउन (DOWN) बटन को क्लिक करे !
6. MOVE TO : यह सलेक्ट किये हुए स्कूल का स्थान परिवर्तन के लिए है ! दायें साइड के बॉक्स में प्रदर्शित उस स्कूल को सेलेक्ट करें जिसका स्थान परिवर्तन करना है अर्ताथ उसे एक स्थान से दुसरे स्थान पर move (मूव) करना है ! उसके बाद मूव बटन की निचे स्थित खाली स्थान में वो लोकेशन नंबर टाईप करे जहाँ इस सलेक्ट किये हुए स्कूल को ले जाना है ! अब MOVE (मूव) बटन पर क्लिक करे, स्कूल अपने स्थान से इच्छित स्थान पर चला जायेगा !
7. ARRANGE : यह सलेक्ट किये हुए स्कूलों का स्थान इच्छित क्रम से व्यवस्थित करने के लिए है ! दायें साइड के बॉक्स में IInd कालमं में स्कूल का इच्छित क्रम टाइप करें ! अब ARRANGE (अरेंज) बटन पर क्लिक करे, दायें साइड के बॉक्स में स्थित सभी स्कूल अपने स्थान से इच्छित स्थान पर चले जायेंगे !
एक जिले में स्थित स्कूलों के सलेक्शन के पश्चात् आप दुसरे जिले का चयन कर उस जिले में स्थित स्कूलों का सलेक्शन ऊपर बताई गई विधि के द्वारा कर सकते हैं ! ध्यान दे, जिले का परिवर्तन के समय आप की सलेक्ट की हुई चोइस अपने आप सर्वर कम्प्यूटर पर सुरक्षित हो जाती है !
ANY DISTRICTS CHOICE : यह एक महत्वपूर्ण कमांड बटन है ! इस पर क्लिक करने के पश्चात आप कितने ही जिलों का चयन कर सकते है ! आप द्वारा दी हुई स्कूल लिस्ट में से किसी भी स्कूल में सीट आवंटन नहीं होने की स्तिथि में सीट आवंटन प्रोग्राम इच्छित जिलों के क्रम से उस जिले में स्तिथ किसी भी स्कूल की खाली सीट पर आपको स्कूल का आवंटन कर सकता है ! एक जिले में कोई सीट खाली ना होने की स्तिथि में कंप्यूटर अपने आप दुसरे चाहे गए जिले में खाली सीट देखता है ! यह आवंटन आपके वरीयता क्रम के अनुसार होता है !
SAVE : इस बटन पर क्लिक करने से आपकी सभी चोइस सर्वर कम्प्यूटर पर सुरक्षित हो जाती है !
MODIFY CHOICES : आप अब तक की सेलेक्टेड चोइस में किसी भी प्रकार का बदलाव कर सकते हैं ! सलेक्टेड चोइस में कोई एक अथवा सभी हटा सकते हैं या नई चोइस दे सकते हैं !
LOCK CHOICES : यह एक महत्वपूर्ण कमांड बटन है जो सुनिश्चित करता है की आप द्वारा सलेक्टेड चोइस में कोई बदलाव ना कर सके ! ध्यान रहे, आप स्वयं भी नहीं ! एक बार लाक करने के पश्चात् आप अब तक दी हुई चोइस में नई चोइस नहीं जोड़ सकते हैं ना ही पुरानी चोइस हटा सकते हैं ! कृपया LOCK करने के पूर्व यह सुनिश्चित कर ले की आप अब दी गयी चोइस लिस्ट में कोई बदलाव नहीं चाहते ! आप पहले दिन भी चोइस देकर, लाक करने के पश्चात् निश्चित हो सकते हें की इनमे कोई दूसरा व्यक्ति बदलाव नहीं कर सकता है ! आप को सलाह दी जाती है की LOCK करने के पश्चात् अपनी सलेक्टेड चोइस लिस्ट की प्रिंट लेलें !
PRINT CHOICES : इस बटन पर क्लिक कर आप अब तक की सेलेक्टेड चोइस का प्रिंट ले सकते हैं ! ध्यान रहे की लाक करने के पश्चात् ही सेलेक्टेड चोइस लिस्ट प्रिंट होगी !
- Counseling Choice In PDF click Available here
- Counseling Choice In excel format click Available here
- new list comparison (1)