Pre matric scholarship online apply on shala darpan user manual step to step देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।
Pre matric scholarship form यहाँ से करें डाउनलोड
3. Students Eligible for scholarship की list में प्रत्येक विद्यार्थी के प्रथम कॉलम Update पर क्लिक करना है अपडेट पर क्लिक करने पर उस विद्यार्थी का संपूर्ण आवेदन Open होगा, इस आवेदन के अंतर्गत आपको आधार ऑथेंटिकेशन, जन -आधार ऑथेंटिकेशन, राशन कार्ड नंबर, जनाधार से लिंक बैंक डिटेल, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन, एवं फैमिली इनकम यह समस्त इंफॉर्मेशन अपडेट की जानी है।
*जिसके अंतर्गत सबसे महत्वपूर्ण आधार ऑथेंटिकेशन ,जन आधार ऑथेंटिकेशन एवं जन आधार से लिंक बैंक खाता संबंधी सूचना है* *1- Aadhar Authentication में विद्यार्थी का आधार नंबर डालकर ऑथेंटिकेशन किया जाना है यदि किसी विद्यार्थी का आधार ऑथेंटिकेशन नहीं होता है तो उस स्थिति में विद्यार्थी के द्वारा आधार में सुधार करवा कर आधार ऑथेंटिकेशन बाद मे किया जा सकता है लेकिन आधार ऑथेंटिकेशन नहीं होने की स्थिति में आवेदन को रोका नहीं जाएगा।* अतः प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए next step पर जायें।
*2. Jan-Aadhar Authentication प्रत्येक विद्यार्थी का ऑथेंटिकेशन किया जाना अनिवार्य है यदि किसी विद्यार्थी के पास जन आधार नंबर उपलब्ध नहीं है परंतु उसके पास भामाशाह आईडी नंबर उपलब्ध है, उस स्थिति में आप Click here to know Janadhar details के link पर click करेंगे तो एक Windows open होगी जिसमें भामाशाह फैमिली आईडी. (XYQWERF) डाल कर jan- Aadhar number id & all family members id प्राप्त कर सकते हैं। जन आधार आईडी एवं संबंधित विद्यार्थी की व्यक्तिगत पहचान संख्या के द्वारा आप जन आधार ऑथेंटिकेशन कर सकते हैं।*
*3. विद्यार्थी की बैंक संबंधी इंफॉर्मेशन के लिए आपको जनाधार नंबर आईडी एवं परिवार के मुखिया या विद्यार्थी की व्यक्तिगत पहचान संख्या जो जनाधार के अंतर्गत दी गई है इन दोनों संख्याओं के द्वारा आप जन आधार से लिंक बैंक संबंधी इंफॉर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए सर्वप्रथम आपको जनाधार आईडी एवं विद्यार्थी की व्यक्तिगत पहचान संख्या के द्वारा Get janaadhar linked Bank details पर क्लिक करना होगा यदि विद्यार्थी का बैंक खाता जनाधार में जोड़ा गया है तो उस स्थिति में विद्यार्थी की बैंक डिटेल प्राप्त हो जाएगी या आवेदन में प्रदर्शित हो जाएगी यदि विद्यार्थी की बैंक डिटेल प्रदर्शित नहीं होती है तो इसका अर्थ यह है कि विद्यार्थी का बैंक खाता जनाधार से link नहीं है उस स्थिति में आपको परिवार के मुखिया की व्यक्तिगत पहचान संख्या जो जनाधार डिटेल में दी गई है उसको डालकर Get Janadhar linked Bank details पर click करना है, उस स्थिति में परिवार के मुखिया के बैंक खाता संबंधी सूचना आवेदन में प्रदर्शित होगी और उस ही बैंक खाते में छात्रवृत्ति राशि डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरित होगी।*
*यहां विशेष रुप से ध्यान देने की बात यह है कि आप बैंक संबंधी इंफॉर्मेशन में कोई परिवर्तन नहीं कर सकते हैं जो जनाधार मैं बैंक इंफॉर्मेशन दी गई है वहीं प्रदर्शित होगी। यहाँ विशेष ध्यान दें कि जो बैंक संबंधी इंफॉर्मेशन जनाधार में दी गई है वह सही है या नहीं, यदि सही नहीं है तो उस स्थिति में आप विद्यार्थियों को सूचित कर दें की जनाधार में दिया गया बैंक खाता ईमित्र के माध्यम से सही करवा लें, ओर बैंक खाता हमेशा एक्टिव मोड में हो , यदि एक्टिव मोड में नहीं होगा तो उस स्थिति में छात्रवृत्ति राशि स्थानांतरित नहीं होगी।*
इस प्रकार संपूर्ण आवेदन अपडेट किया जाना है उसके उसके पश्चात आप एप्लीकेशन क्लोज कर देंगे तो आपको स्टूडेंट्स एलिजिबल फॉर स्कॉलरशिप की सूची में कॉलम संख्या 6 मे Verification (click to view status) मे आपको Yes दिखाई देगा उस स्थिति में आप विद्यार्थी को कॉलम नंबर 10 में select for scholarship current session के जाकर विद्यार्थी की कक्षा एवं जाति वर्ग के अनुसार dropdown मे छात्रवृत्ति योजना प्रदर्शित होगी उसको चयनित करके Next कॉलम में Allot new पर click करके scholarship allotment कर देंगें।
4. Students eligible for scholarship list में आप view scholarship status (last session) के अंतर्गत आप विद्यार्थी के गत वर्ष भरे गए आवेदन की स्थिति को भी देख सकते हैं। और आप Allot/view new scholarship allotment के option मे संपूर्ण भरे आवेदन को स्कॉलरशिप अलॉटमेंट करने के पश्चात view के option पर click करके new application का view देख सकते हैं। और यदि कोई आपको गलती लगे तो आप उस आवेदन को रिमूव भी कर सकते हैं।पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति (pre matric scholarship) सम्बंधित सभी दिशा निर्देश के लिए यहाँ से क्लिक करें।
5. उसके पश्चात आपको Scholarship~ ◆ Scholarship final submit/unlock 2020-21 के पेज पर click करना है। जिसके अंतर्गत एक विंडो ओपन होगी जिसमें आपको स्कॉलरशिप योजना के अनुसार एक छात्रवृत्ति योजना चयनित करके Go पर क्लिक करना है आपने जिस छात्रवृत्ति योजना में जितने आवेदन किए हैं वे समस्त applications प्रदर्शित होंगे जिसके अंतर्गत आपको स्कॉलरशिप अमाउंट भरकर सेव करने के पश्चात फाइनल सबमिट किया जाना है फाइनल सबमिट के समय संस्था प्रधान या शाला दर्पण प्रभारी के मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस ओटीपी कोड डालकर फाइनल सबमिट किया जाना है समस्त योजनाओं के लिए फाइनल सबमिट अलग-अलग करना होगा और समस्त योजनाओं के लिए OTP भी अलग-अलग आयेगा।
फाइनल सबमिट /locked होने के पश्चात समस्त आवेदन स्वत: ही जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय की लॉगइन आईडी पर प्रदर्शित होंगे।http://studywithrsm.com/All order for pre matric scholarship click here
*यदि किसी संस्था प्रधान द्वारा फाइनल सबमिट नहीं किया जाता है तो उस स्थिति में उन समस्त विद्यार्थी के आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय की लॉगिन आईडी पर प्रदर्शित नहीं होंगे उस स्थिति में उन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति राशि का भुगतान नहीं होगा इसलिए फाइनल सबमिट या लॉक करना अनिवार्य है।*
*प्रभारी अधिकारी*
*छात्रवृत्ति अनुभाग*
*निदेशालय माध्यमिक शिक्षा*
*राजस्थान बीकानेर*
अगर आपने पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति (pre matric scholarship) के लिए पात्र विद्यार्थियों के लिए आवेदन किया, तो निदेशक महोदय बीकानेर के आदेश के अनुसार कुछ सामान्य सी गलतियों की वजह से बच्चा छात्रवृत्ति से वंचित रह सकता है, इसलिए नीचे दिए गये आर्डर के अनुसार देखिए और जांच कीजिये।
Shala darpan office login में जाकर निम्न प्रक्रियाओं से गुजर कर सही करें –
बोर्ड परीक्षा नियमों, प्रपत्र व दिशा निर्देश के लिए यहाँ पर क्लिक करें।