विज्ञान मेला – प्रादर्श, सेमीनार एवं क्विज प्रतियोगिता हेतु पंजीकरण के लिए विद्यार्थियों द्वारा उपरोक्त गूगल फॉर्म पूरित करवा कर सबमिट करवाया जाना है। कृपया अपने जिले के समस्त स्माईल व्हाट्सएप ग्रुप्स में शेयर करावें।
विशेषाधिकारी
आरएससीईआरटी,
उदयपुर
Science fair district level 08.02.21 to 10.02.21 follow below steps to attend virtual join
6/2/2021
विज्ञान मेला -2021
चलो एक साथ खोजते है और सीखते है l
आपको जिला स्तर पर निम्नांकित प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 08-02-2021 से 10-02 -2021 तक आयोजित करवायी जानी है
1. प्रादर्श / मॉडल प्रतियोगिता ( जूनियर वर्ग कक्षा 6 से 8 तक एवं सीनियर वर्ग कक्षा 09 से 12 तक )
2. सेमिनार : विद्यार्थियों हेतु ( कक्षा 9 से 12 तक )
3. क्विज प्रतियोगिता ( कक्षा 6 से 8 तक )
जिला स्तरीय उक्त प्रतियोगिताओं के वर्चुअल आयोजन हेतु निर्देश –
1.प्रत्येक प्रतियोगिता हेतु समूह बना लेवे- Whatsaap / Telegram
2.प्रत्येक समूह में RSCERT शिक्षा सेतु एप डाउनलोड करने हेतु भिजावें , जिसका लिंक नीचे उपलब्ध है ।
3.प्रत्येक प्रतियोगिता की विडियो ग्राफी की जानी आवश्यक है , प्रत्येक विडियो आपको दिए जा रहे लिंक से अपलोड किया जाना सुनिश्चित करावें ।
4.विडियो के नाम इस प्रकार रखा जाना आवश्यक है < district name , date , theam no ( 01-05 ) / seminar / quiz , video 1,2 … >
5.सुविधा हेतु अपने जिले की मेल ID निम्नानुसार क्रिएट करावें , sciencefair . < districtname > @ gmail.com इसी आई डी से विडियो अपलोड करावें ।
6.तकनीकी समस्या हेतु sciencefair.rajasthan@gmail.com / निम्नांकित ग्रुप में लिखें ।
Science fair state group
State level whatsApp group join here
Sci Fair Virtual Support –
For virtual support join here
Laptop और एप्पल फ़ोन के (लैपटॉप और ऐप्पल फोन पर प्रयोग)
1- इस नंबर को कॉपी करें और क्रोम करें। click here to join में पेस्ट करें
rscert 2- https://rsmp.rajasthan.gov.in/ve/
2 – विज्ञान मेला 2021 बटन पर क्लिक करें
2. Popup में, अपने कैमरे और माइक को अनुमति दें।
3 – नंबर ओपन होने के बाद, अपना पदनाम। पोस्ट का नाम (संभागी और मूल्यांकनकर्ता दोनों को अनिवार्य तो लिखना होगा) डालें।
4- जॉइन मीट बटन (blue कलर बटन) पर क्लिक करें।
5- अब मीटिंग पासवर्ड (अभी जरूरी नहीं है, ओपन रखा गया है) डालें और ओके बटन पर क्लिक करें।
Anan
Android phone Os version 7 and above
Android फोन के लिए प्लेस्टोर लिंक- संभागी एवं मूल्यांकनकर्ता को शेयर करें-
*राजस्थान शिक्षा-विभाग की नई पहल – RSCERT- शिक्षा सेतु*
शिक्षा-विभाग राजस्थान के शिक्षकों, शिक्षा अधिकारीयों एवं विद्यार्थियों से वर्चुअल तरीके से जुड़ने हेतु राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद् उदयपुर (RSCERT) के द्वारा एक ऑनलाइन एंड्राइड एप RSCERT- शिक्षा सेतु को प्रारम्भ किया जा रहा है। शिक्षा-विभाग राजस्थान का यह आधिकारिक एप होगा जिससे ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित ऑनलाइन बैठकों के साथ-साथ इस वर्ष जिला एवं राज्य स्तरीय विज्ञान मेले का वर्चुअल तरीके से ऑनलाइन आयोजन किया जायेगा। अब आधिकारिक VC हेतु निजी एप का उपयोग कम किया जाएगा। राजस्थान की वर्चुअल क्रांति में शिक्षा विभाग का एक महत्वपूर्ण कदम है। इस एप के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जयपुर (DoIT&C) के द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाएगा। *निम्नांकित लिंक से गूगल प्ले-स्टोर से एप को डाउनलोड कर सकते हैं-*
RSCERT-शिक्षा सेतु —
यदि आप द्वारा पूर्व में ऐप डाउनलोड कर लिया है तो कृपया इस लिंक से अपडेट कर देवे।
*नोट:- इस VC में निम्नांकित क्रोम ब्राउज़र लिंक से भी सीधे जुड़ सकते हैं*
*नोट :- विद्यालय स्तर पर प्रथम रहे विद्यार्थी ही जिला स्तरीय प्रादर्श/ मॉडल प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग कक्षा 6 से 8 तक एवं सीनियर वर्ग कक्षा 09 से 12 तक) सेमिनार: विद्यार्थियों हेतु (कक्षा 9 से 12 तक) एवं क्विज प्रतियोगिता (कक्षा 6 से 8 तक) में भाग लेने हेतु पंजीयन दिनांक 03-02-2021 को समाप्त हो चुका है*
विज्ञान मेला 2021 निर्देश हेतु शाला दर्पण लिंक click here to download direction
(तकनीकी समस्या समाधान हेतु निम्न नम्बर से संपर्क करें – 9414358111, 9928781589, 9413752322)
अथवा मेल आई डी sciencefair.rajasthan@gmail.com पर लिखें|
विज्ञान मेले से सम्बन्धित दिशा-निर्देश यहाँ से देखे।
, पंजीयन हेतु अंतिम दिनांक 28 जनवरी 2021 है ।सभी प्रतियोगिताओं के लिए यही पंजीयन प्रपत्र है।
*विज्ञान मेला- 2021 Live VC यूट्यूब लिंक 19-01-2021,14:00 -16:00*
समस्त CBEO/PEEO/संस्थाप्रधान/समस्त विज्ञान शिक्षक राजस्थान ,
जैसे कि आप सब को विदित है RSCERT उदयपुर एवं RCScE संयुक्त तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विज्ञान मेला 27 जनवरी (विद्यालय स्तरसे ) आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष यह जिला एवं राज्य स्तर पर वर्चुअल माध्यम से संपादित किया जाएगा।
समस्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिले की विज्ञान मेला टीम के लिए आज (19-1-21) दोपहर 2 बजे से 4बजे तक आमुखीकरण आयोजित किया जा रहा है। इस आमुखीकरण का यू ट्यूब पर लाइव प्रसारण रहेगा।
विज्ञान मेले की सम्पूर्ण प्रक्रिया को समझने के लिए सभी CBEO/PEEO इस 👇 लिंक से जुड़े और चेनल के माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त करते हुए विज्ञान मेला आयोजन को सफल बनायें।
Youtube Channel Link (LIVE View Only)
RSMP – RajConecT YouTube Channel Subscription link –
see video YouTube official channel
उपनिदेशक
(राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद् RSCERT)