उप निरीक्षक / प्लाटून कमांडर भर्ती 2016 होगी अब जल्द पुरी।। महानिदेशक पुलिस जयपुर के अधीन होगा इन डेट को होगा फिजिकल ।।Sub Inspector / Platoon Commander Recruitment 2016 to be completed soon. These dates will be physical under the Director General of Police, Jaipur
Studywithrsm by RS Mehra
September 12,2019
आयोग ने गले की फांसी बनी उपनिरीक्षक/प्लाटुन कमांडर भर्ती 2016 को पुरी करने में जुट गयी है, इस भर्ती को 2016 में आयोग ने विज्ञापन जारी किया तब से तीन बार इस भर्ती के लिए आयोग ने आवेदन करवा लिए है।
7 अक्टूबर 2018 में आयोग ने परीक्षा का आयोजन करवाने के बाद आरक्षण के भंवर में फंस गयी और साथ में सरकार भी बदल गयी।
आरक्षण का नया वर्गीकरण के बाद कुल 511 पदों राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती में अति पिछड़ा वर्ग के हिस्से में 10 पद जोड़े गए हैं। उप निरीक्षक के कुल 228 पदों में से वर्गीकरण किया गया है। इंटेलीजेंसी ब्यूरो के कुल 100 पदों में 4 पद अति पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। प्लाटून कमाण्डर के 177 पदों में से एमबीसी के लिए 7 पद आरक्षित किए गए हैं।
आखिरकार rpsc ने 26 अगस्त 2019 के उतीर्ण अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical efficiency test) के लिए अस्थायी रुप से पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की।
शारीरिक दक्षता परीक्षा महानिदेशक एवं महानिरीक्षक पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा 23 से 27 सितम्बर 2019 को प्रातः 6:00 बजे निम्न स्थानों पर करवाया जाना प्रस्तावित है, जो 15 सितम्बर के बाद प्रस्तावित की प्रेस विज्ञप्ति पुलिस विभाग द्वारा जारी की गई, निम्न दिनांक को आयोजन करवाना प्रस्तावित है।
शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए तीन तरह की गतिविधियां होगी, जो कि क्रमशः 100 मीटर रेस, लांग जम्प (long jump) और चिनिंग अप बीम सामान्य, ex service men व महिलाओं के लिए समय व अंक निर्धारण अलग 2 है।
जिनका निर्धारण नीचे दिए गये इमेज में विस्तृत देखे।
ये फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट होने के बाद पुलिस महानिदेशक जयपुर अभ्यर्थियों के अंक विवरण आयोग को भेजने के बाद आयोग द्वारा इन्टरव्यू (interview) का आयोजन करवाकर अंतिम चयन सूची जारी कर पुलिस (Police) को पदस्थापन के लिए भेजी जायेगी।
Studywithrsm by RS Mehra
September 12,2019
The Commission has started to complete the recruitment of Sub-Inspector / Platun Commander, who was hanged around the neck, in 2016, the Commission has issued an advertisement in 2016, since then the Commission has applied for this recruitment thrice.
After conducting the examination on 7 October 2018, the government got trapped in the vortex of reservation and the government also changed.
After the new classification of reservation, a total of 511 posts have been added in Rajasthan Police Sub Inspector Recruitment, 10 posts in the Backward Classes portion. Of the total 228 posts of sub-inspector, classification has been done. Of the total 100 posts of Intelligence Bureau, 4 posts have been reserved for the Most Backward Classes. Out of 177 posts of platoon commander, 7 posts have been reserved for MBC.
Eventually rpsc released the list of temporarily eligible candidates for the Physical Efficiency Test to the qualified candidates of 26 August 2019.
Physical Efficiency Examination is proposed to be conducted by Director General and Inspector General of Police, Rajasthan Jaipur from 23 to 27 September 2019 at 6:00 am at the following places, which after 15 September, the proposed press release was issued by the Police Department, to be organized on the following date Is proposed
As can be seen in the image below, which is a viral list, the official press note has not been released yet.
There will be three types of activities for Physical Efficiency Examination, which are 100 meters race, long jump and chinning up beam respectively, time and marks separate for general, ex service men and women respectively.