paymanager पर 01.01.2004 से पहले के कार्मिक medical bill बनाने की पूरी प्रक्रिया जाने
Studywithrsm II By RS Mehra II September 21, 2019
आपको इस पोस्ट मे बतायेंगे कि paymanager पर medical बिल कैसे बनाया जाता है ,ये बिल बनाने से पहले आपको जानना जरूरी है कि जिन कार्मिकों की नियुक्ति 01.01.2004 से पूर्व की है ,वो कर्मचारी मेडिक्लैम का खर्चा paymanager से बिल बनाकर उठा सकता है I ये सब करने के लिए निम्न स्टेप्स से गुजरना पड़ेगा –
सबसे पहले Goverment या aproved हॉस्पिटल मे इलाज करवाकर सभी प्रकार के बिल अपने पास रखे
फिर paymanager पर एम्प्लोयी login से मेडिकल बिल प्रोसेस करे ,जिसका पूरा प्रोसेस आप निचे दिए गये विडियो मे देख सकते है |
गवर्मेंट द्वारा मेडिकल रूल के अनुसार सरकारी लिस्टेड मेडिसिन की सूचि यहाँ देखे – MedicalRulestables