उत्तर👉* जो कार्मिक जुलाई 2019 से फरवरी 2020 के बीच सेवनिवृति हुए है उन सभी को DA 12 % की दर से 300 दिन की छुट्टियों का भुगतान किया गया है। उन सभी को नियमानुसार बढ़े हुए DA 17% की दर से अंतर राशि का भुगतान किया जायेगा।
2👉इस हेतु पूर्व की भांति आपके संयुक्त निदेशक पेंशन विभाग से अंतर राशि की डिमांड बजट हेड 2071-01-115-01-01
( S/F) में करे इस हेतु निर्धारित प्रपत्र में मांग पत्र डाक / ईमेल से भेजे।
3👉फिर ifms में 2071 हेड में बजट आवंटन का इंतजार करें।
4👉ifms पर बजट हेड 2071-01-115-01-01 में बजट प्राप्त होने पर पे मैनेजर में Leave encashment arrear टेब में बिल बनावे एवम कर्मचारी को अंतर राशि का भुगतान करे।
*डिमांड हेतु निर्धारित प्रपत्र सलग्न है 👇*
*🏵पेमेनेजर इन्फो ग्रुप🏵*
निदेशालय पेंशन एवं पेन्शनर विभाग के सम्पर्क सूत्र सूची👇👇
उत्तर-* निदेशक पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग जयपुर के पत्रांक निपेवि/लेखा/बजट/ 2019-20/702 दिनांक 11-11-19 के अनुसार आपको अपने कार्मिक के रिटायरमेंट PL भुगतान वास्ते मदशीर्ष 2071-01-115-01-01 (सेवानिवृत्ति पर छुट्टी नकदीकरण हितलाभ) में बजट मंगाने के लिए निम्न प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी।
सर्वप्रथम सेवानिवृत्त कार्मिक के पीपीओ नम्बर का जनरेशन IFPMS पर होने के उपरांत पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग द्वारा सम्बन्धित कार्मिक की आई डी में सेवानिवृत्ति पर देय उपार्जित अवकाश के नकदीकरण हेतु आवश्यक बजट IFMS मोड्यूल पर आवंटित किया जाएगा उसके बाद सम्बन्धित DDO द्वारा नियमानुसार सेवानिवृति पर देय उपार्जित अवकाश के नकदीकरण का भुगतान PPO नम्बर fetch कर एवं बिल में उपयोग कर बिल भुगतान हेतु सम्बन्धित कोषालय को बिल प्रेषित किया जाएगा।
इसके लिए निम्न प्रारूप में मदशीर्ष 2071-01-115-01-01 में बजट आवंटन की मांग करनी होगी और निदेशक पेंशन एवं पेंशन कल्याण विभाग जयपुर को पत्र/मेल भिजवाना होगा।
क्रम संख्या…… .
कार्यालय की आई डी संख्या……….
कर्मचारी के पीपीओ नम्बर……….
कर्मचारी का नाम और आई डीी….. .
वांछित राशि……..
इस सूचना के साथ आपको अप्रैल 19 से गत माह के अंत तक उक्त मद में व्यय की गई राशि की सूचना भी देनी होगी।
निदेशालय पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग राजस्थान के आर्डर 👇👇👇
ifms चेक करते रहे 2071 हेड में बजट प्राप्त होने पर pay manager पर निम्न प्रक्रिया को फॉलो करे।
1👉master में सबसे नीचे ppo न update का टेब है उस पर किल्क कर कर्मचारी की emlpoyee id लिखे एंड वेरिफाइड करे।
कर्मचारी का नाम, ppo न,id आदि प्रदर्शित होगी।l
2👉उसके बाद Group master में जाकर निम्न के अनुसार एक नया ग्रुप बनावे 2071-01-115-01-01 object हेड 84,Dimand संख्या 15,voted, S/F
*नॉट👉कर्मचारी का ग्रुप परिवर्तन नही करना है।*
3👉उसके बाद बिल अलोकेशन में बिल न देवे ऑब्जेक्ट हेड 84 एवम group name में जो नया ग्रुप 2071 का बनाया है उसे सलेक्ट करे।
4👉फिर leave incashment on retirement में कर्मचारी का नाम सलेक्ट करे एवम बिल प्रोसेस करे।
5👉रिपोर्ट में इनर एंड आउटर चेक करें सही होने पर ddo एंड ट्रेजरी फोरवर्ड करे।
6 👉ट्रेजरी फोरवर्ड करने से पहले पास में ही बजट validate अवश्य कर देवे।
र