पटवारी भर्ती 3835 पदों की अधिसूचना बहुत जल्द।। मिलेगा बेरोजगारों को सुनहरा मौका।।Patwari Recruitment 3835 Posts Notification Soon. Unemployed will get golden opportunity.
Studywithrsm ll september 24,2019 ll Ajmer
नयी पटवारी भर्ती लंबे समय से फंसी हुई, अब बहुत जल्द निकाली जाने वाली है। अभी भर्ती की अभ्यर्थना बहुत जल्द कर्मचारी चयन बोर्ड को मिलने वाली है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत ने पदों की बढ़ोतरी करते हुए बजट 2019-20 में 3835 पद कर दिया थे। अब सभी जिलों से राजस्व विभाग को रिक्त पदों की जानकारी मिल चुकी है।
लेकिन इस भर्ती में कम्प्यूटर योग्यता सम्बंधित संशोधन के कारण समय लग रहा है। राजस्थान राजस्व नियम 1957 में संशोधन कर राजस्व मंडल व वित आयोग से स्वीकृति मिलने के बाद विधि विभाग में फाईल है, जैसे ही फाईल क्लीयर होगी, राजस्व मंडल अभ्यर्थना बोर्ड को भेज देगा।
आपको बता दे कि गत चार साल पहले पटवारी भर्ती 2015 निकाली गई थी, इसमें योग्यता स्नातक व कम्प्यूटर में RSCIT की अनिवार्यता रखी थी और इस भर्ती में उच्च स्तर के कम्प्यूटर कोर्स/ डिग्रियाँ करने वालों ने भी आवेदन किया, लेकिन राजस्व बोर्ड ने RSCIT को ही अनिवार्य माना, जिससे 340 के लगभग कोर्ट में याचिका लगी और भर्ती 4 साल तक लटकते2 अब जाकर पुरी हुई।
इस प्रकार की समस्या से बचने के लिए राजस्व बोर्ड ने कम्प्यूटर कोर्स में RSCIT कै साथ अन्य मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर कोर्स B.Tec और M.Tec वाले भी मान्य होंगे, लेकिन इसके लिए राजस्थान राजस्व नियम 1957 में संशोधन बगैर सम्भव नहीं है। इसका विधि विभाग द्वारा अध्ययन किया जा रहा है, वहाँ से हरी झंडी मिलने के बाद राजस्व बोर्ड कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) को अभ्यर्थना भेजी जायेगी, ये इस सप्ताह के अंत तक संभव हो पायेगी।
इसके बाद राजस्व बोर्ड अधिसूचना जारी कर देगा, इसके बाद चयन बोर्ड विज्ञापन जारी करेगा लेकिन इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा, अक्टूबर माह के दुसरे सप्ताह तक संभव हो पाने की उम्मीद की जा रही है।
भर्ती सम्बंधी फैक्ट फाईल
राज्य में कुल स्वीकृत पद :- 12252
कुल कार्यरत : – 8417
कुल रिक्त पद – 3835
गत भर्ती -2015
कम्प्यूटर योग्यता में बदलाव होने के बाद अन्य राज्यों को अभ्यर्थियों के प्रदेश में घुसने के साथ 2 उच्च योग्यताधारी पटवारी मिलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
Studywithrsm ll september 24,2019 ll Ajmer
The new Patwari recruitment has been stuck for a long time, now it is going to be fired very soon. Right now the recruitment of candidates is going to be given to the Staff Selection Board very soon.
Rajasthan Chief Minister Mr. Ashok Gehlot had increased the posts to 3835 posts in the budget 2019-20. Now the revenue department has got information about the vacant posts from all the districts.
But this recruitment is taking time due to computer qualification related amendments. After amending the Rajasthan Revenue Rules 1957, after getting approval from the Revenue Board and the Finance Commission, there is a file in the Law Department, as soon as the file is cleared, the Revenue Board will send it to the Candidate Board.
Let us tell you that last year, Patwari Recruitment 2015 was removed, in this, RSCIT was compulsory in qualifying graduation and computer and those who did high level computer courses / degrees in this recruitment also applied, but the Board of Revenue gave RSCIT It was considered mandatory, which led to a petition in the court of about 340 and the recruitment was completed by 2 hanging for 4 years.
To avoid this type of problem, the Board of Revenue has approved RSCIT in Computer Course along with other recognized Computer Courses B.Tec and M.Tec, but it is not possible without amendment of Rajasthan Revenue Rules 1957. It is being studied by the Law Department, after getting the green signal from there, the candidates will be sent to the Revenue Board Staff Selection Board (RSMSSB), which will be possible by the end of this week.
After this, the Board of Revenue will issue the notification, after which the Selection Board will issue the advertisement but it will have to wait a bit, it is expected to be possible by the second week of October.
Recruitment Fact File
Total approved posts in the state: – 12252
Total Employed: – 8417
Total Vacancies – 3835
Last Recruitment – 2015
After the change in computer qualification, the possibility of getting 2 highly qualified patwars with other states entering the state cannot be ruled out.