पंचकुला 12.08.2019
PGT Teacher job
हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने निकाली टीचर्स की 3864 पदों की
भर्तियां विभिन्न पदों के लिए निकाली गयी है। पात्र अभ्यर्थी कमीशन की
अधिकृत बैवसाईट पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 5सितम्बर 2019 है।
कमीशन बायोलॉजी, केमिस्ट्री, कॉमर्स और आर्ट्स विषयों के शिक्षकों के लिए यह भर्ती कर रहा है। इन पदों के लिए 20 अगस्त, 2019 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ये सरकारी नौकरी ढूंढ़ रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है।
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन करने की प्रथम तिथि- 20 अगस्त, 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 05 सितंबर, 2019
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 09 सितंबर, 2019
HSSC भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारियां-
जीव विज्ञान- 127रसायन विज्ञान- 131
कॉमर्स- 304
सिविल साइंस- 1373
अंग्रेजी- 530
फाइन आर्ट- 35
हिंदी- 194
इतिहास- 329
गणित- 522
संगीत- 35
फिजीकल एजुकेशन- 241
उर्दू- 6
कंप्यूटर साइंस- 37
आवेदन शुल्क-
इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए शुल्क जमा करना होगा, जबकि महिलाओं के लिए 125 रुपए फीस तय की गई है। इसके अलावा हरियाणा के आरक्षित वर्ग के पुरुष आवेदकों को 125 रुपए और हरियाणा के आरक्षित वर्ग की महिलाओं को 75 रुपए फीस जमा करनी होगी। रिजर्वेशन का फायदा केवल उन्हीं उम्मीदवारों को दिया जाएगा जिनके पास हरियाणा का डोमिसाइल सर्टिफिकेट होगा। अन्य राज्यों के आरक्षित वर्ग के आवेदकों को सामान्य वर्ग में गिना जाएगा।
अधिकृत वेबसाइट पर यहाँ से जाये I
http://www.hssc.gov.in/writereaddata/Advertisements/94_1_1_Advt.%20no.%2013-2019.pdf
और अधिक जानकारी के लिये हमारे चैनल पर जाये
http://youtube,com/c/studywithrsm