राजस्थान पटवार सीधी भर्ती-2019 बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका।।जानिए पद,अंतिम तिथि,वेतनमान व परीक्षा पाठ्यक्रम।।Rajasthan Patwar Direct Recruitment-2019 Golden opportunity for unemployed।Know post, last date, pay scale and exam syllabus
।। studywithrsm ll
राजस्थान में लम्बे इंतजार के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर ने कुल 4421 पदों के लिए 3815 गैर अनुसूचित (non-tsp) व 60 पद अनुसूचित क्षत्रों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है, जिसकी महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्न प्रकार से है –
परीक्षा फीस –
सामान्य वर्ग – 450/-
OBC/MBC – 350/-
SC/ST – 250/-
पदों का विवरण – पटवारी भर्ती के आरक्षण को दो वर्गों में बांटा गया है।
गैर अनुसूचित क्षैत्र में
अनुसूचित क्षैत्र में
परीक्षा पाठ्यक्रम निम्नानुसार रहेगा –
इस बार पटवारी भर्ती में एक ही प्रश्न पत्र होगा, जो कि समय 3 घंटे में 150 प्रश्नों को करना होगा, जिसका पूर्णांक 300 होगा। व पेपर बहुविकल्पी होगा, जिसमें 1/3 ऋणात्मक अंक का प्रावधान रहेगा।