निदेशक महोदय द्वारा बेसलाइन असेसमेंट पर vc सम्पन्न की गई जिसके मुख्य बिंदु निम्नानुसार हैं :-
(1) *बेसलाइन असेसमेंट नियत समय पर ही अनिवार्यतः करवाई जावें, कक्षा 3 से 8 तक कोई भी विद्यार्थी वंचित नहीं रहें, यदि कोई स्टूडेंट नियत दिन अनुपस्थित रहता हैं तो 12 अगस्त को बुला कर उस दिन बेसलाइन अवश्य करवाया जाना हैं।*
(2) *यदि किसी क्लास की WB नहीं मिली हैं तो लिंक से डाउनलोड करके, बोर्ड पर आंकलन करवाएं*
(3) *आंकलन का रिकॉर्ड संधारित किया जाकर सुरक्षित रखना हैं।*
(4) *आंकलन के उपरांत परिणाम शाला दर्पण पर अपलोड करना हैं, परिणाम अपडेट करने पर कक्षावार समूह निर्माण स्वत हो जाएगा।*
(5) *शाला दर्पण पर एंट्री स्टाफ लॉगिन के माध्यम से की जानी हैं, विषयाध्यापक मैपिंग के अभाव में कार्मिक के स्टाफ लॉगिन में सम्बन्धित कार्मिक के स्टाफ लॉगिन में छात्र सूची प्रदर्शित नहीं होगी, अतः सभी संस्था प्रधान शत प्रतिशत विषयाध्यापक मैपिंग करवाएं*
(6) *यदि कोई कार्मिक offline कार्यरत हैं तो वो शाला दर्पण में स्कूल लॉगिन के माध्यम से इसकी एंट्री कर सकता हैं।*
*अतः समस्त पीईईओ, सभी संस्था-प्रधान, कक्षाध्यापक निदेशक महोदय के बेसलाइन सम्बन्धी आदेश दिनांक 02.08.2022 का अच्छे से अध्ययन कर लेवें, विभाग द्वारा निर्धारित दिवस को बेसलाइन आंकलन का आयोजन करवाया जाकर शाला दर्पण पर अपडेट किया जाना सुनिश्चित किया जावें।*
*इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी व इसका जिला व ब्लॉक स्तर से सघन निरीक्षण किया जाएगा, आकलन में किसी भी तरह की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा !
- RKSMBK : Training Material Click Below-
RK-SMBK-Field-Training-RSCERT_compressed
Workbooks
Base Line असेसमेंट डाउनलोड करने हेतु लिंक-
राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम :- ब्रिज कार्य पुस्तिका कक्षा 3
राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम :- ब्रिज कार्य पुस्तिका कक्षा 4-5
राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम :- ब्रिज कार्य पुस्तिका कक्षा 6-7
राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम :- ब्रिज कार्य पुस्तिका कक्षा 8