कार्यालय आदेश राज्य में शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालन एवं शिक्षण अधिगम की निरन्तरता हेतु कक्षा 1-12 के लिए स्माईल -2.0 की क्रियान्विति जारी है । सभी विद्यालयों के संस्था प्रधानों । कक्षाध्यापकों एवं विषयाध्यापकों के माध्यम से इस कार्यक्रम की गतिविधियों को नवाचार के साथ संपादित किया जा रहा है । राज्य सरकार के शाला दर्पण पोर्टल पर इस कार्यक्रम की प्रगति को दर्ज किया जा रहा है । वाछित शत प्रतिशत परिणाम की उपलब्धि हेतु स्माईल -2.0 की समीक्षा एवं मार्गदर्शन हेतु दिनांक 05.02.2021 को सांय 4.00 बजे वेबिनार का आयोजन किया जायेगा । निम्नांकित अधिकारी एवं स्टाफ वेबिनार में उपस्थिति देना सुनिश्ति करें ।
1. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी , समस्त ।
2. जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक , ( मुख्यालय समस्त ) ।
3 जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक , ( मुख्यालय समस्त ) ।
4. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समस्त ।
5. समस्त पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी ।
वेबिनार का लिंक-
Password : password @ 1
नोट : – सभी अधिकारी निर्धारित समय पर उपस्थित हों ।
*दिनांक 5-2-2021 की वीडियो कॉन्फ्रेंस में निदेशक महोदय ने दिए निर्देश*
1.शिक्षकों का गूगल कॉलिंग फॉर्म भरना बंद किया
2. हर सप्ताह विद्यार्थियों की प्रोग्रेस स्माइल 2.0 स्टाफ विंडो पर भरा जाएगा
3.बोर्ड परीक्षा के गुणात्मक व उत्कृष्ट परिणाम के लिए हर विद्यालय में 5 कार्मिकों की बनेगी समिति
4.कक्षा 5,8,10,12 बोर्ड मॉडल पेपर हल करवाने का हर विषय अध्यापकों रखना होगा रिकॉर्ड.संबंधित संस्था प्रधान विभागीय वेबसाइट से डाउनलोड कर अध्यापकों/विद्यार्थियों को मॉडल पेपर उपलब्ध करायेंगे.
5.समय पर कोर्स करवाना होगा इसके लिए चाहे अतिरिक्त कक्षाएं लगानी पड़े ‘ । जिसकी व्यवस्था /समय सारणी संबंधित पीईईओ/ संस्था प्रधान बनाएंगे.
6.विद्यालय व शिक्षकों का परिणाम शाला दर्पण पर अपलोड करना है इसके लिए नया मॉड्यूल शुरू कर दिया गया है.
7.कक्षा 1 से 5 तक की शिक्षण व्यवस्था पूर्व की तरह ही रहेगी बच्चे वर्क बुक में ही कार्य करेंगे और बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे,स्माइल कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को घर घर जाना होगा.
8.7 फरवरी रविवार को शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें कक्षा 1 से 8 तक अभिभावकों को विद्यालय खुलने संबंधी एस ओ पी के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा
कक्षा 9 से 12 के छात्र छात्राओं के अभिभावकों को वर्तमान में चल रही कक्षाओं का फीडबैक व बोर्ड परीक्षा संबंधी पेपर संशोधित प्रक्रिया व संशोधित पाठ्यक्रम से अवगत कराएंगे.
9.विद्यालय में सभी बच्चों को बुलाया जाए.
10.कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को पाठ्यक्रम ,वर्क बुक के साथ-साथ मॉडल टेस्ट पेपर हल करवाने है
Click here to join vc Live
Title – Careers in Armed Forces and Sports
⏰ 11 AM to 12 PM
Date – 25th January 2021
आर्मी में एंट्री & स्कोप के बारे में जानना चाहते हैं? खेल कूद में करियर कैसे बनाएं? कृपया इस सेशन में जाने आर्मी और खेल से जुड़े प्रत्येक कैरियर्स विकल्प और उनका स्कोप आने वाले टाइम में!
सेशन यहाँ देखें – click here to join
About Career Portal-
Website here – राजीव गाँधी करियर पोर्टल राजस्थान सरकार की एक पहल है। पोर्टल पर प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए सरकारी स्कूलों के 9वीं से 12वीं में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को आमंत्रित किया जाता है।
Join click here
Sunday, Jan 24, 2021 11:00 am | 1 hour 30 minutes | (UTC+05:30) Chennai, Kolkata, Mumbai, New Delhi
Meeting number: 176 953 0185
Password: Ngcd@123
c906cc19bd33401a9383b10d114997d9
Join by video system
Dial 1769530185@rslsa.webex.com
You can also dial 210.4.202.4 and enter your meeting number.
राष्ट्रीय बालिका दिवस, 24 जनवरी✍️👇
राजस्थान में बालिका-शिक्षा पर पुनर्विचार, बालिकाओं की उपलब्धियों से अभिप्रेरित1.30 घंटे के समारोह में आपका स्वागत है –
*विषय: ऑनलाइन किशोरी शिक्षा उत्सव कार्यक्रम
विशेष उपलब्धि प्राप्त छात्राओ से परिचर्चा एवं बालिका सम्मान समारोह का राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित , राजस्थान सरकार के राजकीय कार्यक्रम में आप सभी का हार्दिक स्वागत है, कृपया निम्न यूटूब लिंक को सब्स्क्राइब करे*
दिनांक: 24 जनवरी 2021
समय : प्रातः 11.30 बजे
यूटूब लाइव से जुड़ें :-
*Please join and circulate as more as*
राष्ट्रीय विधिक प्राधिकरण लाईव क्लिक
Join by phone
+91-172-648-0026 India Toll (Chandigarh)
Access code: 176 953 0185
12th January 2021
*ऑनलाइन कैरियर डे* दिनांक 12 जनवरी 2021 को प्रातः 10:50 से
चुनौतियां भी ,राहे भी: बेटियों से संवाद के
अंतर्गत कैरियर का चुनाव आकांक्षाएं चुनौतियां और आवश्यकताएं पर एक चर्चा संभावनाएं एवं अवसरों पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी जिसका लिंक नीचे किया गया है इस कार्यशाला में कक्षा 9 से 12 के समस्त बालक बालिकाओं को ऑनलाइन सम्मिलित होना है साथ ही इस कार्यशाला में समस्त शिक्षक प्रधानाचार्य आदि को भाग लेना है इस कार्यक्रम में अभिभावकों को भी जोड़ना सुनिश्चित करें l
*राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर की पहल*
*कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों लिए करियर गाइडेन्स कार्यक्रम*
करियर डे पर परिचर्चा – “करियर का चुनाव – सम्भावनाएँ और अवसर” (12 जनवरी 2021)
Join click here
कार्यशालाएँ – 19, 25, 29 जनवरी और 4, 10, 16, 22, 26 फ़रवरी
*शुभारम्भ – करियर डे (12 जनवरी 2021)*
*विशेष – कक्षा 10 के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट – 12 से 13 जनवरी*
कहाँ – www.rajcareerportal.com पर लॉगिन करें।
करियर टेस्ट से विद्यार्थियों को एक व्यक्तिगत रिपोर्ट मिलेगी, जो आपको करियर चुनाव करने में मदद्द करेगी । अधिक जानने के लिए 11 बजे, 12 जनवरी को नीचे दिए हुए यूटूब लिंक पर जाएँ –
📍Youtube session link:
channel link here
⏰ 11 बजे, 12 जनवरी 2021
*कक्षा 10 के विद्यार्थी राजीव गाँधी करियर पोर्टल पर लॉग-इन करें* और अपना करियर एप्टीट्यूड जानने के लिए जुड़ें। शिक्षक कक्षा 10 के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को ऑनलाइन करियर एसेसमेण्ट में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।
शिक्षावाणी
शिक्षा मंत्री✍️
*स्थान*:- जिला व ब्लॉक DoIT&C केंद्र
*संभागी*
1. समस्त संभागीय संयुक्त निदेशक
2. समस्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व सहायक निदेशक (cdeo कार्यालय)
3. समस्त जिला शिक्षा अधिकारी(मु) प्रा./ मा.
4 समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारी
5. Acbeo प्रथम व द्वितीय
6. संबंधित प्रभारी
*vc के विचारणीय विषय*
1. शाला दर्पण में निःशुल्क पाठ्य पुस्तक की डिमांड
2. स्माइल-2
3. APAR के दिशा निर्देश व अधीनस्थ कार्यालय द्वारा प्रेषण व रख रखाव- (दिनांक 18.12.2020 द्वारा स्थगित VC एजेंडा के अनुसार)
4. अन्य( अध्यक्ष महोदय की अनुमति से)
VC on sensitization on NAS 2021 Jitendra Sharma is inviting you to a scheduled Zoom meeting.
Join Zoom Meeting
Password: 173465
समस्त संयुक्त निदेशक, सीडीईओ,
डीईओ मुख्यालय (माध्य/प्रारं),
सीबीईओ, पीईईओ/प्रधानाचार्य
कृपया सूचित हों कि –
आकाशवाणी पर पुन: शुरु किया जा
रहा है जिसका शुभारंभ माननीय
शिक्षा राज्य मंत्री महोदय श्रीमान
*गोविंद सिंह जी डोटासरा* एवं
प्रमुख शासन सचिव (शिक्षा) महोदया
के उद्बोधन से हो रहा है। कार्यक्रम में
मीना की कहानियां व कक्षा 1 से 12
तक विभिन्न विषयों के पाठ्यक्रम
आधारित पाठों का प्रसारण किया
जाएगा। कृपया सभी समूह में सूचना
पहुंचाया जाना एवं कार्यक्रम विद्यार्थियों/शिक्षकों द्वारा सुना जाना
सुनिश्चित करें।
आज्ञा से
*निदेशक*
*राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान*
*एवं प्रशिक्षण परिषद*
*उदयपुर*
डाइट नाथद्वारा कक्षा 6 से 8 हिन्दी व सामाजिक विज्ञान सन्दर्भ व्यक्तियों का प्रशिक्षण दिनांक 23.12.2020 को प्रातः 11ः00 बजे से गूगल मीट एप्प
डाइट नाथद्वारा कक्षा 6 से 8 हिन्दी व सामाजिक विज्ञान सन्दर्भ व्यक्तियों का प्रशिक्षण दिनांक 23.12.2020 को प्रातः 11ः00 बजे से गूगल मीट एप्प
मुख्य सुगमकर्ता
1 सुश्री शीफा अजीम प्रंेम जी फाउण्डेशन राजसमन्द
2 श्री मुकेश वर्मा अजीम प्रंेम जी फाउण्डेशन राजसमन्द
*23 दिसम्बर VC एजेंडा जयपुर सम्भाग*
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️✔️
Join below link
विषय: किशोरी उत्सव में पीईईओ का कार्य
कृपया मीटिंग में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
पासकोड: 575228
यदि आप zom webinar लिंक पर शामिल नहीं हो पा रहे हैं, तो कृपया YouTube लिंक पर जुड़ें
YouTube लाइव:
समस्त JD/CDEO उक्त सूचना से अपने अधीनस्थ कार्यालयों को भी सूचित करे
All order related APAR Click here
वीसी में जुड़ने से पहले 23.11.20 के APAR परिपत्र का अध्ययन करें।
श्रीमान,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समस्त जिले
राजीव गांधी कॅरिअर पोर्टल पर समझ विकसित करने एवं उसकी उपयोगिता को समझने हेतु दिनाँक 14 Dec को 11.30 AM से 1.30 PM तक आमुखीकरण Zoom के माध्यम सेआयोजित किया जा रहा है, जिसमे CDEO, ADPC, APC/PO, CBEO समस्त ब्लॉक द्वारा भाग लिया जाना है। अतः उपरोक्त सभी संबंधित अधिकारियों से निवेदन है कि उक्त आमुखीकरण में निर्धारित समय पर जॉइन किये जाने का श्रम करावें ।
🗓️ *आयोजन दिनांक :* 14 December 2020
⏰ *आयोजन समय :* 11:30 AM से 01:30 PM
*मीटिंग से जुड़ने हेतु लिंक :*
*पासवर्ड :* 802261
*कृपया तय समय से 5 मिनट पूर्व जुड़ने का प्रयास करें एवं कोविड 19 सम्बंधित सभी नियमों का आवश्यक रूप से पालन करें*
*आओ घर में सीखें* *वर्कशॉप*
*December 11, 2020, 11:45 AM को zoom call द्वारा वर्कशॉप* आयोजित की गयी है। वर्कशॉप में सभी *CDEO, ADPC, CBEO* का भाग लेना अनिवार्य है।
आपसे अनुरोध है कि अपने ज़िले के सभी प्रतिभागियों को यह invite forward करे और पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करें।
⏰*Time: 11:45 AM TO 1:00 PM*
🗓️ *Date: 11th December, 2020*
🖥️📱 *वर्कशॉप के लिए लिंक:* *
*Meeting ID:* 961 9575 9851
*Password:* password@1
निदेशक महोदय शिक्षा बीकानेर के आदेशानुसार दिनांक 07.12.20 को 09:30 बजे सुबह से online VC कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें सभी शिक्षा से सम्बन्धित अधिकारीगण व शिक्षकों कार्मिकों को जुड़ना है, जहाँ जिला एवं ब्लॉक स्तर पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र (DO&IT) से जुड़कर वीसी में शामिल होना है, इसके अलावा अन्य सभी यहाँ नीचे दिए गये लिंक से जुड़े –
आज की VC का सारांश
*आज की V.C के मुख्य बिंदु*
1 ऑन लाईन उपस्थिति को शत प्रतिशत करना
2 प्रतिनियुक्ति से सम्बंधित प्रकरणों को विभाग द्वारा जारी मॉड्यूल में PEEO/ CBEO / DEO … आदि सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार इंज्राज करना … 15 दिसम्बर तक
3 स्माईल -2 कार्यक्रम की सभी स्तरों से प्रभावी मोनिटरिंग करना
4 कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों को भी गृहकार्य दे कर … सक्रियता लाना
5 कक्षा 1 से 12 प्रत्येक विद्यार्थी तक विद्यालय की पहुँच सुनिश्चित करना , …. ! फोन , वाट्सअप , अभिभावक से सम्पर्क या विद्यार्थी तक अध्यापक की पहुंच आदि !
6 समस्त प्रकार के बकाया प्रकरणों का निस्तारण करना
7 कक्षा 1 से 12 तक …. विभाग द्वारा जारी ( कम किये गये ) पाठ्यक्रम की लिखित में जानकारी उपलब्ध करवाना !
PEEO / संस्था प्रधान , प्रतिदिन जारी ” शिक्षण सामग्री ” समय पर विद्यार्थियों तक भेजे तथा इसका प्रभावी पर्यवेक्षण भी करें ।
*4 दिसंबर, 2020, प्रातः 11 बजे से 12:00 बजे तक*
*मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, राजसमंद*
*ऑनलाइन VC कार्यक्रम*
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, राजसमंद एवं एडइंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में *हिन्दी भाषा शिक्षण* पर विशेष ऑनलाइन VC सत्र का आयोजन *दिनांक 4 दिसंबर, 2020* को *प्रातः 11:00 से 12:00 बजे* तक किया जाना है। उक्त कार्यक्रम में कक्षा 1 से 5 तक अध्यापन कार्य करवा रहे शिक्षकों का ऑनलाइन जुड़ना अनिवार्य है। ऑनलाइन जुड़ने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर तय समय पर क्लिक कर लाइव VC कार्यक्रम से जुड़े ।
*ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु लिंक:*👇
Direct link click here
समस्त जिला/ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी गण जिले अथवा अपने ब्लाॅक के ग्रुप में कृपया तत्काल ही मैसेज एवं वीसी की सूचना भेजना सुनिश्चित करें। कोविड-19 की गाइडलाइंस के अनुरूप आवश्यकता होने पर पास के कक्ष में वेबेक्स लिंक द्वारा भी जुड़ा जा सकता है, जो कि सिर्फ आवश्यकता पर उपयोग लिया जावे।
वेबेक्स लिंक👇
Webinar Event Link of : Bikaner Education Department
Date and Time : Wednesday, November 25, 2020 5:00 PM
Event Number : 176 355 9590
Password for attendees : jaipur123
Event address for attendees:
अगर आप खुद विडियो VC में जुड़कर कहना चाहते है, तो नीचे दिए गये लिंक एवं पासवर्ड का प्रयोग करें।
Video Address to join from VC Device : 1763559590@rajasthan-gov.webex.com
Password to join from VC Device : 686683
आई सी टी लैब (ICT Lab) में शेयर कंप्यूटिंग और उबंटू (Sharing computing) ubantu, लिब्रे (Libre) उपयोग सम्बन्ध में जिला स्तरीय प्रभारियों ,संस्था प्रधान, लैब प्रभारी के हेतु ऑनलाइन आमुखीकरण कार्यशाला दिनांक 20.11.20 को प्रातः 11 बजे आयोजित है ।
अधिकतम स्कूलों तक लाभ पहुंचे इस हेतु फील्ड में लिंक का व्यापक प्रसार करें ।
– उपनिदेशक ( आईसीटी )
समसा
वीडियो कॉन्फेन्स ( vc ) सूचना
दिनांक 02.11.2020 को सांय 04.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक प्रमुख शासन सचिव , स्कूल शिक्षा एवं भाषा . पुस्तकालय विभाग , राजस्थान , जयपुर की अध्यक्षता में निम्नांकित बिन्दुओं पर वीडियो कॉन्फेन्स ( ve ) आहूत की जा रही है
मुख्य एजेण्डा :
1. स्माईल 2.0 :
Field VC smile2.0 pdf – 2 Nov 2020
विषयवस्तु के साथ -2 गृहकार्य एवं कक्षाध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों की मूल्यांकन व्यवस्था पर चर्चा ।
2. विद्यार्थियों तक कार्य पुस्तिका एवं पाठ्यपुस्तक वितरण की समीक्षा ।
3. विद्यार्थियों तक पोषाहार वितरण की समीक्षा ।
4. विद्यालयों को पुनः खोले जाने के संबंध में प्रस्तावित मानक संचालन प्रक्रिया ( SOP ) पर चर्चा ।
5. शाला दर्पण पोर्टल पर एसीपी / रथाईकरण प्रकरणों के ऑनलाईन निस्तारण हेतु निर्मित मॉड्यूल के संबंध में चर्चा एवं कार्यालयवार लम्बित प्रकरणों की समीक्षा ।
RAJASTHAN SHIKSHA VIBHAGON VIDEO CONFERENCING (VC)
समस्त संभागी कोविड -19 से संबंधित दिशा – निर्देशों की पालना करेंगे । संबंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अपने लॉक मे DDIT & C केन्द्र पर भाग लेने वाले PEEO को संख्या सीमित रखते हुए बुलाएगे एवं जो PEEO ब्लॉक DIT & C केन्द्र पर अनुपस्थित होंगे , उनको Webex के link से जुड़ना आवश्यक होगा . जो
कि यथासमय उक्त लिंक पर होगा ।
Webinar Event Link of : Samiksha Baithak of Education Department
Date and Time : 2/11/2020, 04:00 PM
Event Number : 176 903 8401
Password for attendees : jaipur123
Event address for attendees:
Video Address to join from VC Device : 1769038401@rajasthan-gov.webex.com
Password to join from VC Device : 791607
App download :- Link here
Note- For Technical support kindly contact – Harshit-(+91 9346038902), Ravinder (+91 9346038903)
इस लिंक से अधिक संख्या में लोगों के जुड़ने से तकनीकी समस्याएं आ सकती हैं। इसलिए यह प्रयास रहे कि यथासंभव अधिकतम पीईईओज ब्लॉक मुख्यालय के वीसी केंद्र से ही वीसी अटेंड करें। जहां ब्लॉक वीसी सेंटर पर बैठक व्यवस्था सीमित हो वहां शेष पीईईओ एक ही स्थान से वेबेक्स लिंक से जुड़ सकेंगे। ताकि न्यूनतम संख्या में लॉगिन से अधिकतम पीईईओ जुड़ सकें और कोई व्यवधान न हो।
आपसे अनुरोध है कि अपने ज़िले के सभी प्रतिभागियों को यह invite forward करे और पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करें।
एजेंडा:
• कार्यपुस्तिका वितरण
• आओ घर में सीखें
Call कनेक्ट करने के लिए steps:
Step 1: सुनिश्चित करें कि zoom ऐप आपके कंप्यूटर / फोन पर call से पहले डाउनलोड किया गया है
कंप्यूटर पर डाउनलोड के लिए लिंक: Link
फोन पर डाउनलोड के लिए लिंक: Link
Step 2: 2:15 पर, लिंक पर क्लिक करके zoom मीटिंग में शामिल हों
Step 3: यदि ID या Password पूछा जाता है, तो निम्नलिखित विवरण भरें:
Meeting ID: 96417010543
Password: password@1
राजस्थान राज्य उदयपूर बाड़मेर राजसमन्द जिले के सीडीओ ओर एडीपीसी व डाइट प्रिंसिपल को आदेशीत किया जाता है कि कक्षा 1 से 5 के भाषा शिक्षण ऑन लाइन कोर्स के अंतर्गत आपके जिले से बड़गाव (उदयपुर ) बायतु व बाड़मेर ( बाड़मेर) खमनोर(राजसमन्द) ब्लॉक का चयन मेंटरिंग कार्यक्रम एवं केस स्टडी के लिए कियागया है। इस संदर्भ में निदेशक महोदया RSCERT की अध्यक्षता में कल 23 अक्टूम्बर को प्रातः11.30 बजें ऑन लाइन मीटिंग रखी गई है।
अतः तीनो जिलो के जिलाधिकारी व चयनित ब्लॉक के सिबियो अनिवार्यतः भाग लेंगे।
इस हेतु सभी नीचे लिखे लिंक काउपयोग करे।
*RSCERT*
Dear All
Please find link for inception meeting Today at 11:30am.
Date 23 Oct 2020
Time 11.30 AM to 12.30