राजस्थान पंचायत चुनाव 2020 होंगे जनवरी-फरवरी माह में।। राजस्थान चुनाव आयोग ने घोषित किया कार्यक्रम।।Rajasthan Panchayat elections 2020 to be held in January-February. Rajasthan Election Commission declared program.
Studywithrsm
September 10,2019 ll
Rajsamand
राजस्थान पंचायत चुनाव 2020 का चुनाव आयोग ने कार्यक्रम घोषित कर दिया है, राजस्थान चुनाव आयोग ने जनवरी-फरवरी 2020 में चुनाव की संभावना जताई है।
इस आदेश में निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए 15 फरवरी 2020 को कट आफ डेट मानते हुए गत चार वर्षों में गृह जिले में पदस्थापित अधिकारियों को दुसरी जगह पदस्थापित किये जाने की बात की गई है 15 नवम्बर 2019 के बाद ऐसे अधिकारी अपने गृह जिले में नहीं रह सकेंगे।
ध्यानत्व है कि गत पंचायत चुनाव 2015 की अधिसूचना 3 जनवरी 2015 को जारी कर प्रदेशभर में तीन चरणों में चुनाव करवाये, जो कि मतदानमतदान के चरण ऐसे थे प्रथम चरण- 16 जनवरी, द्वितीय चरण- 22 जनवरी, तृतीय चरण- 30 जनवरी
रहा था, इन तारीखों को देखते हुए चुनाव 2020 के भी इन्हीं तारीखों के आस पास रहने का अनुमान है।
गत बार पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए जरूरी योग्यता भी रखी, जिसमें पांचवी, आठवीं व दसवीं उतीर्ण का रखा गया, जो कि अबकी बार सरकार बदलने के बाद योग्यता हटा दी गई है। अब अनपढ़ व्यक्ति भी पंचायत चुनाव लड़ सकेंगे।
उधर राजनीतिक दलों में भी चुनाव को देखते हुए सरगर्मियां नजर आने लगी है, लोगों से मेल मिलाप शुरू कर दिया है।
चुनाव आयोग भी नयी तकनीक जारी करते हुए BLO को पहचान कार्ड वैरिफिकैशन की डेट 15 अक्टूबर तक BLO HYBRID APP के माध्यम से आनलाईन करने के निर्देश दिए है और साथ ही वोटर भी वोट के लिए www.nvsp.in वैबसाइट पर जाकर या वोटर हेल्पलाइन एप्प से वैरिफिकेशन कर सकते है और नया वोट भी आनलाईन घर बैठे बना सकते है।
उधर पंचायती राज विभाग राजस्थान ने सभी जिला कलेक्टर को अतिआवश्यक लैटर जारी करते हुए ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद का पुनर्गठन प्रस्तावों का निस्तारण करके 5 सितम्बर से 7 सितम्बर की तारीख को बढ़ाते हुए सभी को संभागवार प्रस्ताव व प्रपत्र भेजने की दिनांक इस प्रकार रखी है।
कोटा, अजमेर, भरतपुर -16 सितम्बर
जयपुर, उदयपुर – 17 सितम्बर
बीकानेर, जोधपुर – 18 सितम्बर
उपर्युक्त दिनांक के बाद 25 सितम्बर तक परिसीमन के बाद नव पुनर्गठन ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद की अंतिम सूची जारी करेगा।