Ajmer llstudywithrsm ll publiced at 22.12.2019
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का संशोधित समय सारणी आज बोर्ड सचिव मेहनत चौधरी ने जारी कर दी है, गत दिनों में वर्तमान शिक्षा मंत्री ने 20 फरवरी को शुरू होने वाली परीक्षा की समय सारणी में बदलाव के निर्देश दिए थे, जो अब जारी हो चूका है।
विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हुआ और अब सीनियर सेकेंडरी परीक्षा 5 मार्च 2020 गुरुवार से शुरू होकर 3अप्रेल 2020 तक चलेगी, जिसमें 8 लाख 70 हजार पंजीकृत विद्यार्थी है और परीक्षा समय प्रातः 8:30 से 11:45 तक का रहेगा।
5 मार्च को शुरुआत अंग्रेजी अनिवार्य से होकर और समापन 3 अप्रैल को आटोमोबाइल/सूचना प्रौद्योगिकी से हो जायेगी।
निम्न प्रकार से रहेगी परीक्षाए —
5 मार्च अंग्रेजी अनिवार्य
6 मार्च दर्शन शास्त्र
7 मार्च हिंदी अनिवार्य
11 मार्च राजनीति विज्ञान
13 मार्च समाजशास्त्र, कृषि विज्ञान
16 मार्च शारीरिक शिक्षा
17 मार्च इतिहास , रसायनशास्त्र
18 मार्च लोकप्रशासन
19 मार्च अर्थशास्त्र, जीवविज्ञान
21 मार्च भूगोल
23 मार्च मनोविज्ञान
24 मार्च हिंदी साहित्य
25 मार्च गणित
27 मार्च अंग्रेजी साहित्य
28 मार्च चित्र कला
30 मार्च सुचना प्रोद्योगिकी
31 मार्च गृह विज्ञान
1 अप्रैल संस्कृत
इसी प्रकार दसवीं कक्षा की समय सारणी सोमवार को जारी होगी, जो 12 मार्च से शुरू होने की संभावना है।
दसवीं की समय सारणी जारी हुई, यहाँ देखे।
10वीं कक्षा बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल
समय 8.30 – 11.45
12 मार्च अंग्रेजी
14 मार्च हिंदी
16 मार्च तृतीय भाषा
18 मार्च गणित
20 मार्च विज्ञान
23 मार्च सामाजिक विज्ञान
विद्यार्थियों को अग्रिम शुभकामनाएं।