हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2019 की घोषणा के साथ ही आचार- संहिता लागू।चुनाव 21 अक्टूबर व नतीजे 24 अक्टूबर को साथ में 64 सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा With the announcement of assembly elections 2019 in Haryana and Maharashtra, the code of conduct is in force. Along with the announcement of by-elections for 64 seats
Studywithrsm
September 21,2019
लोकसभा चुनाव के बाद एकबार फिर चुनाव शंखनाद हो गया है, 21 सितम्बर 2019 को 12:00 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस कर ये घोषणा की, जिसके अन्तर्गत दो राज्यों हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनावी आगाज हुआ और साथ ही 64 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव और एक सीट पर लोकसभा उपचुनाव होंगे।
चुनाव आयोग ने दोनों राज्य हरियाणा -90 सीटों, महाराष्ट्र -288 सीटों के साथ 64 अलग-2 राज्यों की विधानसभा सीटों व एक बिहार के समस्तीपुर लोकसभा सीट के लिए चुनाव एकसाथ 21 अक्टूबर को होंगे और चुनाव परिणाम 24 अक्टूबर को आयेंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा इस प्रकार की है।
दोनों राज्यों में 27 सितम्बर को अधिसूचना जारी की जायेगी और 4 अक्टूबर तक नामांकन किये जा सकते और 7अक्टुबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते है।
दोनों राज्यों में चुनाव एक ही दिन एक राउंड में 21 अक्टूबर को होंगे और चुनाव ऐलान करते ही दोनों राज्यों में आदर्श आचर संहिता लागू हो गयी है, अब इन राज्यों में कोई नयी घोषणा नहीं की जा सकती है
हरियाणा में 1,82,98,714 वोटर व महाराष्ट्र में 8,95,62,706 वोटर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग ईवीएम मााध्यम 21 अक्टूबर को करेेंग।
दोनों राज्यों में वर्तमान में बीजेपी की सरकार है।
उम्मीदवार को नामांकन करते समय किसी तथ्य को छुपाने व अपराधिक रिकॉर्ड होने पर नामांकन रद्द कर दिये जाने व चुनाव खर्च 28 लाख तक करने की सीमा रहेगी, इसके लिए पर्यवेक्षक नियुक्ति की जायेगी, जो उम्मीदवारों के खर्चे पर नजर रखेंगी। चुनाव आयोग ने प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की भी अपील की है।